अयोध्या। वह घड़ी नजदीक आ गई है, जिस दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। 22 जनवरी 2024 को पूरा ब्रह्मांड इस मनोहारी दृश्य का साक्षी बनेगा। राम मंदिर के निर्माण की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं। श्रीराम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय जी ने एक मनोहारी फोटो साझा की है।
यह फोटो मंदिर के गर्भगृह की है, जहां भगवान राम विराजमान होंगे। यह फोटो देखने में बहुत ही आलौकिक है। चंपत राय जी ने फोटो साझा करते हुए बताया कि प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है। हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। देखें गर्भगृह की तस्वीर
राम मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। रामलला के लिए 108 कलशों में भरकर पांच बैलगाड़ियों से 600 किलो गाय का घी गुरुवार को रामनगरी के कारसेवकपुरम पहुंचा। कारसेवकपुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज ने आरती उतार कर स्वागत किया। यह घी राजस्थान के जोधपुर की श्रीश्री महर्षि संदीपनी रामधर्म गौशाला से अयोध्या भेजा गया है। वर्षों की तपस्या से संचित 108 कलशों में भरे देशी गाय के 600 किलो घी से श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में अखंड ज्योति जलेगी, हवन एवं प्रथम आरती भी इसी घी से होगी। यह घी गौशाला में ही बनाया गया है।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर के गर्भगृह में जनवरी में रामलला विराजमान हो जाएंगे। इस खुशी में 22 जनवरी को सूर्यास्त के बाद देशभर के सभी हिंदू घरों में दीपक जलाए जाएंगे। त्रेतायुग में 14 वर्ष बाद वनवास से वापस अयोध्या आने पर श्रीराम के स्वागत में घर-घर दीप जलाए गए थे। ठीक उसी प्रकार 22 जनवरी को देशभर में दीपोत्सव जैसा दृश्य देखने को मिलेगा।
टिप्पणियाँ