Israel Hamas war: नागरिकों के रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दाग रहा हमास, इजरायल ने वीडियो मैप जारी किए, सैकड़ों आतंकी पकड़े

इजरायली सेना ने सैकड़ों आतंकियों को पकड़ लिया है औऱ इन सभी को पूछताछ के लिए इजरायल में भेज दिया गया है।

Published by
Kuldeep Singh

इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas war) के करीब 60 दिन बीत चुके हैं। इस बीच इजरायल ने एक वीडियो और मैप जारी कर अपने एक्शन का बचाव किया है। इसमें इजरायल ने हमास पर आरोप लगाया है कि दक्षिणी गाजा में हमास के आतंकी अब आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों ने उन इलाकों में रॉकेट दागे हैं, पर आम नागरिकों को रखा गया है।

जिस वीडियो को इजरायली सेना ने जारी किया है, वो फिलहाल वेरिफाइड नहीं है। इजरायली सेना ने मानचित्र, उपग्रह तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि कई स्थानों से इज़रायल पर 14 रॉकेट दागे गए थे। जहां से रॉकेट दागे गए उसमें गाजा के राफा प्रांत में एक बंजर क्षेत्र अल-मवासी भी शामिल था। फिलहाल यहां बड़ी संख्या में आम नागरिक रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: इटली ने चीन को दिया जोर का झटका, BRI Project से खुद को किया अलग, मेलोनी ने भारत यात्रा के दौरान ही कर लिया था फैसला

इस बीच बड़ी खबर ये आई है कि इजरायल हमास के इस युद्ध में इजरायली वॉर कैबिनेट के एक सदस्य के बेटे की युद्ध क्षेत्र में मौत हो गई है। वहीं इज़रायली सेना ने खुलासा किया है कि उसने गाजा पट्टी में एक ही दिन में हमास के सैकड़ों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कईयों ने खुस से भी सरेंडर किया है। सभी को इंटेरोगेशन के लिए इजरायल भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी इजरायली सेना के मुख्य सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक टेलीविजन ब्रीफिंग में की है।

रियल टाइम बैटल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर रहा इजरायल

हमास के खिलाफ युद्ध आधुनिक तकनीकों से लैस इजरायली सेना रियल टाइम बैटल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर रही है। यही कारण है कि इजरायली सेना के सामने हमास की एक नहीं चल पा रही है। 7 अक्टूबर के हमलों के बाद जब से इजरायली सेना गाजा के अंदर घुसी है। उसने काफी खुफिया जानकारियां एकत्र कर ली हैं। इन सारी चीजों का उपयोग आईडीएफ हमास की योजनाओं की सीमा, साथ ही उसकी युद्ध रणनीति और क्षमताओं का आकलन करने के लिए कर रही है। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि इस जानकारी ने गाजा में युद्ध को आकार देने में मदद की है।

इसे भी पढ़ें: Iran: पुलिस की करतूत से पशुता भी शर्मसार, हिजाब विरोधी बंदी महिलाओं से बलात्कार! 

रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ को एक लैपटॉप मिला है, जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि हमास 7 अक्टूबर को तेल अवीव के दक्षिण में एक सैन्य अड्डे सहित कई अज्ञात क्षेत्रों पर कब्ज़ा करना चाहता था।

 

Share
Leave a Comment