इजरायल हमास युद्ध के बीच अब इजरायली एक्शन को लेकर बड़ी खबर सामंने आई है। खबर आ रही है कि इजरायल हमास नाम के चूहे को उसकी बिल (सुरंगों) से बाहर निकालने के लिए उसकी सुरंगों में समुद्री पानी भरने की तैयारी में है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में इसको लेकर दावा किया गया है। पिछले महीने ही इजरायल ने अल-शती शरणार्थी शिविर के उत्तर में पांच बड़े पंप लगाए गए हैं, जिनमें से हर पंप हजारों क्यूबिक मीटर समुद्री जल को सुरंगों में पंप करने में सक्षम है। दावा है कि इजरायल के इस खतरनाक प्लान से पूरे गाजा में जाल की तरह फैली हमास की सुरंगों को पूरी तरह से नष्ट किया जा सकता।
इसे भी पढ़ें: ‘‘आज इस्राएल, कल भारत में भी ऐसा हो सकता है’’- स्वामी अवधेशानंद गिरी
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस प्लान पर काम शुरू किया गया तो कुछ ही सप्ताह में पूरी सुरंगें समुद्री पानी से लबालब हो जाएंगी। इस कारण आतंकियों को मजबूरी में सुरंगों से बाहर आना ही पड़ेगा। जैसे ही आतंकी अपनी सुरगों से बाहर आएंगे, बाहर इजरायली सैनिक उन्हें ढेर कर देंगे। वैसे तो इजरायल को अमेरिका का पूरा समर्थन है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों का ये भी कहना है कि टनल को पानी से भरने से पूरे गाजा में जल आपूर्ति ठप हो सकती है।
बताया जा रहा है कि इजरायल अगर इस प्लान पर काम शुरू भी करता है तो भी इसमें कई सप्ताह लग सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दुनियाभर में बढ़ी इस्लामी कट्टरता, कनाडा के स्कूलों में इस्लामोफोबिया पर शिक्षा पर फोकस करने पर बल
पर्यावरणीय प्रभाव भी बढ़ा रहे चिंता
इजरायल के इस खतरनाक प्लान को लेकर चिंता इसलिए बढ़ती जा रही है, क्योंकि इसको लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो मुख्य भूमि में समुद्र का खारा पानी घुस सकता है। इससे जमीन में लवणता बढ़ने से फसलों को खासा नुकसान हो सकता है। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है, जब इस तरीके की बात उठी हो। इजरायल से पहले साल 2015 में ही मिस्र ने भी हमास की सुरंगों को पानी से भर दिया था। इसके बाद राफा में किसानों ने शिकायत की थी कि इससे उनकी फसलों को नुसान पहुंचा है।
टिप्पणियाँ