मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। बताया जा रहा है कि तेंगनोउपल जिले में सोमवार दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते गोलीबारी भी शुरू हो गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेंगनोउपल जिले के लेतीथू गांव के पास दो पक्षों में फायरिंग हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर सुरक्षाबल पहुंचे। घटना स्थल से 13 शव बरामद हुए हैं। हालांकि शवों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुए। यह भी खबर है कि मृतक स्थानीय निवासी नहीं लग रहे है। ऐसा लग रहा है कि ये लोग कहीं और से आए थे और फायरिंग में शामिल थे। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
बताते चलें कि तीन दिसंबर को तेंगनोउपल जिले में कुकी जनजातीय समूहों ने भारत सरकार और यूएनएलेफ के बीच हुए शांति समझौते का स्वागत किया था। रविवार को ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं फिर से चालू की गई थी, जो पिछले सात महीने से राज्य में बंद थी। फिलहाल अभी भी कुछ जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी है।
टिप्पणियाँ