भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, जिससे उसके समर्थक बौखला गए हैं। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा सीट से 8 हजार वोटों से चुनाव क्या हारे कांग्रेस समर्थक गाली गलौच पर उतर आए। जीत की ठसक में दतिया कांग्रेस उम्मीदवार समर्थक सरेआम भारतीय जनता पार्टी समर्थकों के साथ झगड़ा करने और उन्हें दबाने पर उतर आए हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश में पीताम्बरा पीठ स्थित दतिया शहर में जीत के मद में कांग्रेसी हुड़दंग करने एवं भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं पर धूल फेंकने में लग गए हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आ गया है, जहां राजेंद्र भारती के समर्थक भाजपा नेताओं पर धूल फेंकते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। साथ ही हुड़दंग के साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी कर रहे हैं।
घटना रविवार देर शाम की है जब दतिया से भाजपा के उम्मीदवार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे और समर्थक मतगणना स्थल पर मौजूद थे। जब मतगणना पूरी होने के पहले ये सभी मतगणना स्थल से निकल कर अपने घरों को जा रहे थे, तभी मतगणना केंद्र से बाहर निकलने पर कांग्रेस प्रत्याशी और राजेंद्र भारती के समर्थकों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। कुछ समय के लिए तो ऐसा लगा कि कोई बड़ी घटना घट सकती है। जब नरोत्तम के पुत्र एवं अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी से मन नहीं भरा तो राजेंद्र भारती के समर्थक अपमानजनक भाषा बोलने पर उतर आए और फिर भी नहीं माने तो उन पर धूल फेंकने लगे।
टिप्पणियाँ