पाकिस्तान में इस्लामिक कट्टरपंथी अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार तो कर ही रहे हैं सनातन धर्म से जुड़े साक्ष्य भी मिटाए जा रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के सिंध में हिंगलाज माता का मंदिर वहां की अदालत ने तुड़वाया, जबकि यह मंदिर यूनेस्को की सूची में भी शामिल था। अब पाकिस्तान से एक और वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर को मदरसा और मस्जिद बना दिया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पूरा दृश्य दिखाया गया है। यह भी दिख रहा है कि प्रवेश द्वार पर गायों के साथ भगवान कृष्ण की मूर्ति है। अंदर मदरसा बना हुआ है। मुस्लिम बच्चे वजू कर रहे हैं। यहां नमाज पढ़ने वाले खुद बता रहे हैं कि यहां मदरसा कई दिनों से चल रहा है। वे बताते हैं कि यहां पहले श्रीकृष्ण का मंदिर हुआ करता था। मामला पंजाब के सादिकाबाद के अहमदपुर लुम्मा शहर का है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इस पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कई मंदिरों को या तो मस्जिद बना दिया गया है या फिर उन्हें होटल में तब्दील कर दिया गया है।
पाकिस्तान में आजादी के समय जहां लगभग 18 प्रतिशत हिन्दू उस पार अपने पुरखों की जमीन पर बने रहे थे, उनके घर, मंदिर, धर्मशालाएं, पूजा स्थल, श्माशन स्थल सब वहीं पर थे। लेकिन वक्त के साथ इस्लामी जिहाद की गाज न सिर्फ वहां के हिन्दुओं को लील गई बल्कि धर्म से जुड़ी किसी भी चीज को मौजूद न रहने देने की जिहादी तालीम ने हिन्दुओं से जुड़े लगभग सभी चिन्ह, स्मारक, प्रतीक, शिल्प और भवन ध्वस्त कर दिए गए। वक्त के थपेड़ों से जो कुछ वहां बचे एक प्रतिशत हिन्दुओं ने बचाए रखे उन पर किसी न किसी बहाने हथौड़ा चलाया जा रहा है। सिंध में स्थित हिंगलाज माता मंदिर पर अदालत की कुदाल चली।
इस मंदिर के अलावा नियंत्रण रेखा के पास स्थित प्राचीन शारदा पीठ मंदिर पर भी इस्लामी कुदाल चलाई गई है। हैरानी की बात है कि शारदा पीठ को सुरक्षित रखने का हुक्म तो वहां के सर्वोच्च न्यायालय ने ही दिया हुआ था! फिर भी तोड़ डाला! कहते हैं, मंदिर के निकट अब कोई कॉफी पीने का रेस्टोरेंट खुलने वाला है।
टिप्पणियाँ