यह समाचार कनाडा और अमेरिका की सरकारों के कान खोल देने वाली हो सकती है कि जिन खालिस्तानी आतंकियों को वह पनाह दे रहे हैं उन आतंकियों के इरादे क्या हैं ? न्यूजीलैंड में एक भारतवंशी की हत्या की साजिश रचने के मामले में तीन खालिस्तानी आतंकियों को दोषी पाया गया है।
इसे भी पढ़ें: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, New York Times का बड़ा दावा-‘Israel को 1 साल पहले पता था Hamas हमला बोलेगा’
इन तीनों ने ऑकलैंड में रेडियो के प्रस्तोता हरनेक सिंह की हत्या की साजिश रची थी। हरनेक सिंह खालिस्तानी विचारधारा के कट्टर आलोचक रहे हैं और इसलिए वे इन कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 वर्षीय सर्वजीत सिद्धू इस मामले का मास्टरमाइंड था। उसने हत्या की कोशिश के आरोपों को कबूल लिया है। वहीं, 44 वर्षीय सुखप्रीत सिंह को उसके सहयोग के लिए दोषी ठहराया गया है। ऑकलैंड के रहने वाले एक तीसरे व्यक्ति (जिसका नाम बताए जाने पर फिलहाल रोक लगाई गई है) को खालिस्तान आंदोलन के खिलाफ बोलने वाले हरनेक सिंह पर हमले की साजिश रचने और उनके खिलाफ माहौल बनाने का दोषी ठहराया गया है।
इसे भी पढ़ें: भारत में मुस्लिमों की संख्या 20 करोड़, सउदी अरब के इस प्रांत में एक साल में 56, 561 लोगों का इस्लामिक कन्वर्जन हुआ
मामले में सुनवाई के दौरान कि सजा सुनाने के मामले में हमें बिल्कुल अलग नजरिया अपनाना होगा। गौरतलब है कि हरनेक सिंह नेकी पर 23 दिसंबर 2020 को हमला हुआ था। न्यायाधीश मार्क वुलफोर्ड ने सिख समुदाय की सुरक्षा और धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ कठोरता से रोक लगाने पर जोर दिया।
खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने घात लगाकर रास्ते में उन पर हमला कर दिया था। कट्टरपंथियों से भरी तीन कारों ने पहले उनका पीछा किया गया, इसके बाद उन्हें बारी-बारी से करीब 40 बार चाकू से गोदा गया। नेकी की जान बचाने के लिए उनकी कई सर्जरी हुईं। चोटें कितनी गंभीर थीं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नेकी को 350 टांके लगाए गए थे।
टिप्पणियाँ