Wrong UPI Transaction
Digital Transaction: आज के डिजिटल युग में हर कोई अपना काम ऑनलाइन करना चाहता है, चाहे वह शॉपिंग हो या ऑनलाइन लेनदेन। हममें से ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए लेनदेन करना पसंद करते हैं। वैसे देखा जाए तो जब भी हम डिजिटल पेमेंट करते हैं तो ट्रांजैक्शन सावधानी से करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ट्रांजैक्शन करते समय गलती से पैसा गलत खाते में पहुंच जाता है।
इसके बाद जाहिर सी बात है कि टेंशन होगा लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर कोई ट्रांजैक्शन गलत खाते में हो गया है तो उसे वापस कैसे पाएं। आइये जानते हैं कुछ आसान स्टेप्स…
आरबीआई (RBI) ने गलत ट्रांजैक्शन से जुड़ी प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है, इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक में शिकायत दर्ज करानी होगी।
शिकायत दर्ज करवाते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास गलत ट्रांसफर की आधिकारिक सूचना होनी (नोटिफिकेशन) चाहिए। इस मैसेज में एक पीपीबीएल (PPBL) नंबर होता है, इसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही नेट बैंकिंग और यूपीआई के बाद फोन पर आए मैसेज को डिलीट नहीं करना चाहिए।
ध्यान रखें कि गलत ट्रांजैक्शन की शिकायत आप सिर्फ 3 दिन के अंदर ही कर सकते हैं।
Leave a Comment