केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए बढ़ाई PMGKAY, 80 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी

PMGKAY के तहत हर माह 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति को दिया जाता है

Published by
Manish Chauhan

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लगभग 80 करोड़ लोगों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को एक जनवरी 2024 से अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। इसे केंद्रीय कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। बताते चलें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार की मुफ्त राशन योजना पीएमजीकेएवाई को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है। दरअसल, PMGKAY के तहत हर माह 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति को दिया जाता है। कैबिनेट बैठक में 16वें वित्त आयोग की कुछ शर्तों को भी हरी झंडी दी गई है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को दी है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई थी। उसके बाद बीते साल दिसंबर में यह खत्म हो गई थी। उसके बाद केंद्र सरकार ने पीएमजीकेएवाई को मौजूदा दो फूड सब्सिडी योजनाओं में शामिल करने का फैसला लिया। उससे नई इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी स्कीम लागू हो गई। मुफ्त राशन योजना को पांच साल बढ़ाए जाने को लेकर खाद्य मंत्रालय ने बताया कि नई योजना का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना रखा गया है। लाभार्थी वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।

मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं। मंत्रालय और राज्य सरकारों के बीच बातचीत चल रही है। एनएफएसए और अन्य योजनाएं पर केंद्र सरकार 2023 में खाद्य सब्सिडी के लिए दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये खर्च करेगी।

Share
Leave a Comment