केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा कोलकाता में आज, वजह है खास

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोलकाता महानगर के धर्मतल्ला इलाके में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे

Published by
WEB DESK

कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह आज (बुधवार) कोलकाता महानगर के धर्मतल्ला इलाके में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस स्थान का खास महत्व है। यह जगह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए जानी जाती है।

भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री शाह के लिए 60 फीट चौड़ा मंच बनाया गया है। उनके साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और साध्वी निरंजन ज्योति भी होंगे। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष समेत सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। गृहमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए पूरे बंगाल से कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।

हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर भाजपा ने कैंप लगाए हैं। यहां पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के लिए खाने और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए व्यवस्था की गई है। सुबह से ही हावड़ा और सियालदह स्टेशनों से रैली की शक्ल में कार्यकर्ता धर्मतल्ला की ओर चल पड़े हैं। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक शाह के स्वागत में भाजपा ने बड़े फेसटून, पोस्टर और बैनर लगाए हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हावड़ा, सियालदह और अन्य जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बनाए कैंप में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। शाह के दौरे को लेकर पूरे महानगर में सुरक्षा की चौक चौबंदी व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के बकाये को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था। माना जा रहा है कि इसी के जवाब में यह जनसभा आयोजित की गई है।

Share
Leave a Comment