अतीक अहमद की तरह बनना चाहता हूं, उसी की तरह पैसा और पॉवर चाहिए। इसी के लिए काम करना है। यह कहना है लारेब हाशमी का। वही लारेब हाशमी, जिसने हाल ही में प्रयागराज में एक बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया था। इसके बाद अल्लाह हु अकबर के मजहबी नारेबाजी की थी। फिलहाल हाशमी पुलिस कस्टडी में है और वहां उसकी खातिरदारी हो रही है।
इस खातिरदारी से प्रसन्न लारेब हाशमी कई सारे राज उगल रहा है। पुलिस की पूछताछ में लारेब हाशमी ने कहा कि वो दिवंगत माफिया और गैंगस्टर अतीक अहमद को अपना हीरो मानता है औऱ उसी के जैसा रुतबा हासिल करना चाहता है। हाशमी अतीक अहमद जैसा बनने की चाह के कारण उसके जैसा ही सफेद गमछा भी अपने सिर पर बांधने लगा था। उसकी चाल-ढाल भी अतीक जैसी ही है। लेकिन जब प्रयाराज में अतीक की हत्या हुई तो उसे गहरा सदमा लगा था।
जब पुलिस ने लारेब से इस हमले का कारण पूछा तो बिना डरे उसने बड़ी ही बेबाकी से जबाव दिया कि वो इस हमले के जरिए अतीक की तरह ही अपना खौफ बनाता चाहता था। हाशमी पुलिस से कहता है कि उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है। वो कहता है कि उसे बदला लेना था और उसने ले लिया। उसने पुलिस से कहा कि अब चैन औऱ सुकून से सो सकूंगा।
इसे भी पढ़ें: बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाला लारेब हाशमी है B.Tech का छात्र, हमले के बाद बोला था – काफ़िर अभी जिंदा है
पाकिस्तान कनेक्शन भी आय़ा सामने
पुलिसिया पूछताछ में लारेब हाशमी ने ये भी स्वीकार किया है कि वो सेल्फ रैडिकलिस्ट हो गया है। मतलब ये कि खुद से मोबाइल पर वीडियो देखकर वो कट्टरपंथी बना है। इसके लिए वो पाकिस्तानी नेता खादिम हुसैन रिजवी के भाषणों को सुनता था। बता दें कि खादिम हुसैन रिजवी पाकिस्तानी कट्टरपंथी नेता है। लारेब हाशमी उसी की सोच को मानता है। पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंक वो एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है। एजेंसियों को शक है कि कहीं वो कोई बड़ी साजिश प्लान तो नहीं कर रहा है। आईबी और एटीएस ने उसके परिजनों और करीबियों को रडार पर ले लिया है।
टिप्पणियाँ