घर वापसी : गाजियाबाद में चार लोगों ने की घर वापसी, इस्लाम त्यागकर अपनाया सनातन धर्म

Published by
Manish Chauhan

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर वापसी का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम परिवार के चार लोगों ने इस्लाम त्याग करके सनातन धर्म अपना लिया है। इन लोगों ने साहिबाबाद के भोपुरा स्थित मंदिर में विधि-विधान से पूजा कर हिंदू धर्म में वापसी की है। इन लोगों ने सनातन धर्म से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है।

जानकारी के अनुसार सनातन धर्म अपनाने वालों में आसिफ, खातून, नाजिया और एक पांच साल का लड़का है। इन लोगों को हिंदू नाम भी रख दिया गया है। आसिफ को आकाश चौहान, खातून को प्रिया चौहान, नाजिया को अर्चना और पांच साल के बच्चे को आर्यन नाम दिया गया है। इन लोगों ने जीवनभर सनातन धर्म की पद्धति पर चलने का प्रण लिया है। साथ ही कहा कि हमने आस्था और विश्वास देखकर सनातन धर्म में अपनाया है।

बता दें कि सनातन धर्म से प्रभावित होकर दुनियाभर में लोग हिंदू धर्म को अपना रहे हैं। हाल ही में बिहार के बेतिया में घर वापसी का मामला सामने आया था, जहां मोहम्मद जावेद ने इस्लाम त्याग करके सनातन धर्म अपना लिया था। उन्होंने अपना नाम शीबू कृष्णदासी रख लिया है। शीबू (पूर्व नाम मोहम्मद जावेद) भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त हैं। मोहम्मद जावेद को भगवान कृष्ण की ऐसी लगन लगी कि उन्होंने खुद से ही हिंदू धर्म अपनाने का निर्णय लिया था और सनातन धर्म अपनाने के बाद उन्होंने कहा कि हम सब पहले हिंदू ही थे। उनका मानना है कि उन्होंने अपने धर्म में वापसी की है।

Share
Leave a Comment