गुजरात के पर्यटन स्थलों के प्रति देश और दुनिया के सैलानियों में एक विशेष आकर्षण है। इस वर्ष दीपावली की छुट्टियों के दौरान 11 से 20 नवंबर तक केवल दस दिन की अवधि में 42,75,952 पर्यटकों ने राज्य के 18 पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।
सबसे अधिक पर्यटक केवडिया गए, जहां सरदार पटेल की मूर्ति है, जिसे ‘एकता की मूर्ति’ कहा जाता है। यहां 3,03,894 पर्यटक पहुंचे।
स्मृति वन, सीमा दर्शन-नड़ाबेट, गिरनार रोप-वे, सासणगिर और देवलिया पार्क, दांडी स्मारक, सूर्य मंदिर, रानी की वाव, सोमनाथ मंदिर, अंबाजी मंदिर, पावागढ़ मंदिर, द्वारका मंदिर, साइंस सिटी-अमदाबाद, अटल ब्रिज, कांकरिया तालाब, वडनगर, डायनासोर पार्क जैसे स्थलों पर पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे।
टिप्पणियाँ