हल्द्वानी। सिल्कयारा सुरंग हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की पूरी मशीनरी वहां लगी है।
यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी लगातार बातचीत हो रही है और वो खुद उसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र ही सभी मजदूर रेस्क्यू कर लिए जाएंगे और उन्हें ससम्मान घर भेजा जाएगा। राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में हमारी वायुसेना भी मदद कर रही है, ये आपात स्थिति है जिसके लिए हंमे देश सेवा करनी होती है।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हमारा लक्ष्य सभी पांचों राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने का है और हमें विश्वास है कि जनमत हमारे पक्ष में होगा। यही लक्ष्य निर्धारित करके हमारी पूरी पार्टी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें किसी पार्टी की जरूरत नहीं पड़ेगी, पूर्ण बहुमत से हमारी सरकार बनेगी।
टिप्पणियाँ