‘मुझे मिले…ईसाई बन जाओ हर महीने पैसे मिलेंगे’, महिला को लालच देकर बनाया ईसाई, पति ने पादरी पर किया केस

पीड़ित अरुण पासवान का कहना है कि जब से उसकी पत्नी को ईसाई बनाया गया है, उसके अपने उससे दूर हो गए हैं। परिवार बिखर गया है।

Published by
Kuldeep singh

ईसाई मिशनरी उत्तर प्रदेश में लगातार गरीब हिन्दू परिवारों को अच्छा पैसा, कैरियर और स्वास्थ्य लाभ जैसा प्रलोभन देकर उनका ईसाई कन्वर्जन करवाने में लगे हैं। आए दिन इस तरह के मामले समाचार की सुर्खियां बने रहते हैं। ऐसी ही एक घटना महाराजगंज जिले से आई है। आरोप है कि यहां दशरथ नाम के एक ईसाई पादरी ने गरीब हिन्दू महिला को लालच देकर उसे ईसाई बना दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये मामला जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा गांव का है। यहीं के रहने वाले अरुण कुमार पासवान ने पुलिस में शिकायत की है कि बरवा खुर्द का रहने वाला दशरथ नाम का व्यक्ति ईसाई पादरी है। पासवान ने आरोप लगाया कि एक दिन वो अपने घर में नहीं थे, उसी दौरान दशरथ उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी को झूठी बातों में बरगलाकर उसको ईसाई बना दिया।

इसे भी पढ़ें: झाड़-फूंक के नाम पर हिन्दू महिला का इस्लामिक कन्वर्जन, मौलवी सरफराज गिरफ्तार, परिवार ने सनातन धर्म में की घर वापसी

अरुण पासवान के मुताबिक, गांव आकर दशरथ लोगों से कहता था कि मैं ईसाई पादरी हूं मुझे लोगों को ईसाई बनाने के पैसे मिलते हैं। अगर आप लोग हिन्दू धर्म को छोड़कर ईसाई पंथ को अपनाते हो तो आपको भी हर महीने पैसे मिलेंगे। मेरी उसके झांसे में आ गई और वो ईसाई बन गई। जब मैं वापस घर आय़ा तो मुझे इसके बारे में पता चला। अरुण के मुताबिक, रविवार को भी दशरथ उसके घर आया था प्रार्थना करने के लिए।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: अली हसन ने की दो सगी बेटियों की ‘हत्या’, कहता था ऊपरी साया है, शव के पास कटा मुर्गा, खून और पैसे मिले

पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में अरुण ने बताया कि खुद को ईसाई बनाने वाले दशरथ ने मुझे भी ईसाई बनने पर पैसे देने की लालच दे रहा था। उसने मुझे ईसाइयत से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराया औरक कहा कि हिन्दू धर्म ईसाई पंथ से अच्छा नहीं है। इनके देवी देवताओं में स्वस्थ रखने की शक्ति नहीं है। अरुण पासवान ने कहा कि इससे उसका पूरा परिवार बिखरने लगा है। गांव के लोगों ने दूरियां बनानी शुरू कर दी हैं। पीड़ित ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में धर्म परिवर्तन की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Share
Leave a Comment