आत्मा की रानी के नाम से जानी जाने वाली अरुणा साईंराम ने अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गत नवंबर माह को कोलकाता में ‘ताल कनेक्ट फाउंडेशन’ ने शास्त्रीय संगीत का रंगारंग आयोजन किया। इस अवसर पर आत्मा की रानी के नाम से जानी जाने वाली अरुणा साईंराम ने अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में भारतनाट्यम नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन, मोहिनीअट्टम नृत्यांगना विजय लक्ष्मी, ओडिशी नृत्यांगना बिजयनी सतपथी तथा गायक राहुल देशपांडे ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। कोलकाता के जाने-माने कलाकार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे विक्रम घोष। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत अंतरात्मा को झंकृत करता है। शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत से संपन्न भारतीय संस्कृति एवं कला को आने वाली नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है। ‘ताल कनेक्ट फाउंडेशन’ की संस्थापिकाएं सुमन सरावगी एवं संगीता दूधोड़िया हैं।
टिप्पणियाँ