कोलकाता। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। लोकपाल के निर्देश पर यह जांच शुरू हुई है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि केंद्रीय एजेंसी ने मामला दर्ज कर साक्ष्यों को एकत्रित करना शुरू किया है। उनके खिलाफ फौजदारी की धाराओं के तहत मामला दर्ज होगा या नहीं यह फिलहाल केंद्रीय एजेंसी बाद में तय करेगी। ऐसे मामलों में नियम है कि सीबीआई आरोपी को गिरफ्तार तो नहीं कर पाएगी लेकिन सवालों का जवाब मांग सकती है और आवश्यकता पड़ने पर कृष्णा नगर की संसद महुआ मोइत्रा से पूछताछ भी कर सकती है। महुआ मोइत्रा के खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शिकायत की थी।
वहीं भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल सांसद पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि यदि आयकर नहीं दीजिएगा, धड़ल्ले से दुबई, अमेरिका, लंदन तथा देश के अंदर business class से यात्रा, पंच सितारा होटल में मज़े करिएगा तो भ्रष्टाचार के आरोपी सांसद जी आपके ट्रेवल एजेंट, होटल से बिल तो सीबीआई लोकपाल के कहने पर माँगेगी ही, किसने खर्च दिया ? ईडी पर दूसरे को धौंस दीजिएगा तो आपको भी तो भोगना पड़ेगा। जैसी करनी वैसी भरनी।
चंद पैसों के लिए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को बेचने वाली सांसद का IncomeTax रिटर्न देखिए
1.2012 से लेकर 2015 तक 0
2. 2015 में 33 हज़ार
3. 2016-17 में 91 हज़ार
4. 2021-22 में 1 लाख 15 हज़ार
बिना पैसे के देश-विदेश में बिज़नेस क्लास में तथा पंच सितारा होटल में दुबई,नेपाल,अमेरिका,लंदन, पेरिस कैसे घूमा जाता है, ब्रांड का बैग, पर्स , घड़ी कैसे लिया जाता है, इसके लिए आप भ्रष्टाचार के आरोपी सांसद से सम्पर्क कर सकते हैं । @AITCofficial की हवाई चप्पल की नेता ममता दीदी पर अब मुझे तरस आता है ।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह सब कुछ भाजपा की ओर से सजाया गया नाटक है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को किसी भी तरह से परेशान करने की रणनीति अपनाई जा रही है, ताकि केंद्र के खिलाफ आवाज उठाना बंद हो जाए।
टिप्पणियाँ