Rajasthan Assembly election-2023: 199 सीटों के लिए चल रहा मतदान, कांग्रेस विधायक के निधन से करणपुर में चुनाव स्थगित

Published by
Kuldeep singh

राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2023 (Rajasthan Assembly election-2023)  के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसके तहत प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। इस बार 199 सीटों के लिए कुल 1863 प्रत्याशी अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। वैसे तो प्रदेश में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद यहां पर चुनाव स्थगित हो गया है।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा फैसला, साधु टीएल वासवानी की जयंती मांस रहित दिवस घोषित

प्रदेश में कुल 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता है, जो कि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग के लिए कुल 51507 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 26303 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है, जो कि शाम छह बजे तक होगी। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। फिलहाल मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां कुल 69,114 पुलिस कर्मियों, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है और सीएपीएफ की 700 कंपनियों को लगाया गया है।

मतदाताओं के बीच इस चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में लोगों से मतदान कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दावा किया है कि बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है।

इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस : ‘हिन्दूइज़्म’ नहीं, ‘हिन्दूनेस’ कहिये

इस चुनाव में सबसे हाई प्रोफाइल सीट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी राजसमंद की नाथद्वारा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ चुरू जिले की तारानगर, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां जयपुर की आमेर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट है। जानकारों का कहना है कि मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है।

 

Share
Leave a Comment