BREAKING: ‘यहूदी जहां भी दिखें उन्हें मार दो… बर्बाद कर दो इजरायल को’, अल्लाह हु अकबर के नारे, मौलानाओं ने उगले जहर

मौलाना ब्रिटेन के हैं, जिसने मस्जिद के अंदर नमाज के दौरान मुस्लिमों को भड़काते हुए इजरायल को बर्बाद करने का फरमान जारी किया।

Published by
Kuldeep singh

इजरायल हमास युद्ध के करीब डेढ़ महीने होने चले हैं। हमास के एक आतंकी हमले का खामियाजा अब पूरे गाजा को भुगतना पड़ रहा है। इजरायली सेना ने आतंक के सफाए के लिए पूरे गाजा को धूल में मिला रही है। बावजूद इसके कट्टरपंथी सोच से सने कुछ मुस्लिम लगातार इजरायल के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। ऐसा ही एक औऱ वाकया ब्रिटेन से आया है, जहां एक मुस्लिम मौलानाओं ने मस्जिदों से यहूदियों के खिलाफ जहर उगला। इस्लामिक उपदेशकों ने मुस्लिमों को भड़काते हुए कहा कि यहूदी जहां भी दिखें उन्हें तुरंत मार दो। इजरायल को पूरी तरह से बर्बाद कर दो।

इसे भी पढ़ें: 3 नवजात, 5 साल की बच्ची और महिला पर चाकू से हमले के बाद आयरलैंड में भड़का ‘दंगा’, गाड़ियों को फूंका, दुकानों को लूटा 

ब्रिटेन की टाक टीवी ने इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट में इस्लामिक कट्टरपंथ का खुलासा किया है। इसके तहत पहली घटना ब्रिटेन के इलफर्ड की है, जहां एक मस्जिद में मुस्लिमों को भड़काते हुए एक मुस्लिम उपदेशक ने इजरायल और यहूदियों के खिलाफ जहर उगला। उसने अरबी भाषा में कहा, “या अल्लाह यहूदियों और इजरायल के बच्चों को श्राप दे दे। काफिरों को लानत दो औऱ उन्हें गूंगा बना दो। उनके पैरों को कंपा दो और उनके समुदाय को तितर-बितर करो और टुकड़े-टुकड़े करो और उनके घरों को बर्बाद करो और उनके घरों को नष्ट करो।”

इस्लामिक कट्टरपंथ की दूसरी घटना ब्रिटेन के ही लिवरपूल की है। लिवरूल की मस्जिद में भी एक इस्लामिक उपदेशक इसी तरह से यहूदियों और काफिरों को मारने की वकालत करता है। वह कहता है, “अगर दो अरब मुसलमानों ने इज़राइल पर मार्च किया, तो सब कुछ खत्म हो जाएगा।”

इसे भी पढ़ें:  उत्तर कोरिया: क्या है तानाशाह किम का नया फौजी जासूसी उपग्रह?

बर्मिंघम और नॉर्थम्प्टन में मस्जिदों से भी इसी तरह की बयानबाजी दोहराते हुए दर्ज किया गया है। यहां इस्लामिक मौलानाओं ने यहूदियों को लेकर कहा, या अल्लाह यहूदियों की संख्या कम करो। हथियाने वाले यहूदियों और अपने मुसलमानों के हर दुश्मन के बारे में हमारे दिल की बात सुनो। उन्हें मार डालो और उनमें से किसी को भी जीवित मत छोड़ो। या अल्लाह, मेरे अल्लाह। उन्हें तितर-बितर करो। उनकी ताकत को कमजोर करो, उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसका दो और उनकी नसों में खून जमा दो। उन्हें मुसलमानों के लिए बंदी बनाओ।”

Share
Leave a Comment

Recent News