BREAKING: पंजाब के नाभा में श्री खाटू श्याम की शोभायात्रा पर फेंका तेजाब, तीन महिलाएं झुलसीं, मोहम्मद इमरान गिरफ्तार

Published by
राकेश सैन

पंजाब में पटियाला जिले के नाभा में श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव  मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। इसमें तीन महिलाएं मामूली रूप से झुलस गईं। इनमें से एक को नाभा के सरकारी सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। घायलों के बयान पर थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने एक दुकानदार व उसके रिश्तेदारों के दो बच्चों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुकानदार के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

थाना कोतवाली नाभा के इंचार्ज गुरप्रीत सिंह के मुताबिक बाबा खाटू श्याम के जन्मदिवस के मौके पर नाभा में विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। शोभा यात्रा जब एक मोहल्ले में पहुंची, तो वहां कपड़े की दुकान करने वाले मोहम्मद इमरान के रिश्तेदारों के बच्चे उस समय दुकान की ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे।

उन्होंने देखा कि सभी लोग शोभा यात्रा पर अपनी दुकानों व घरों पर से फूलों की वर्षा कर रहे हैं और इत्र का छिडक़ाव कर रहे हैं। उन बच्चों ने भी ऊपरी मंजिल पर बने शौचालय के नजदीक पड़े टायलेट क्लीनर की बोतल को उठाया व इसमें पानी मिलाकर शोभायात्रा पर छिडक़ दिया। यह तेजाब शोभायात्रा में शामिल तीन महिलाओं पर गिर गया।

नागरा चौक की रहने वाली सुनैना बांसल के नाक, माथे व पीठ पर एसिड गिरने से जलन होने लगी। पानी से धोने पर जलन और होने लगी। जिसके चलते उन्हें तुरंत नाभा के सरकारी सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। उनके बयान पर पुलिस ने दुकानदार मोहम्मद इमरान व दोनों बच्चों (आयु 8 व 9 साल) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच जारी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों की ओर से अनजाने में एसिड गिराया गया है। उन्होंने घटना के पीछे किसी भी तरह की धार्मिक साजिश से इनकार किया।

Share
Leave a Comment

Recent News