इजरायल हमास युद्ध के बीच चार दिन का युद्ध विराम हुआ है। कतर की मध्यस्थता से ऐसा संभव हो पाया है। चार दिन के युद्ध विराम के दौरान इजरायल और हमास के बीच एक डील हुई है, जिसके तहत हमास इजरायल के 239 बंधकों में से 50 को छोड़ेगा। इसके बदले में इजरायल लगभग 300 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दो टूक कहा है कि चार दिन के अल्प युद्ध विराम के बाद इजरायली सेना अगले दो महीने तक ताबड़तोड़ हमले करेगी।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के वरिष्ठ नेता के बेटे को किया ढेर, एक दिन पहले ही आतंकी संगठन ने दी थी धमकी
इजरायली रक्षा मंत्री का कहना है कि इज़रायल ‘अल्प’ संघर्ष विराम के बाद कम से कम दो महीने तक ‘गहन’ लड़ाई जारी रखेगा। गुरुवार को इज़रायली नौसेना स्पेशल ऑपरेशन यूनिट को संबोधित करते हुए गैलेंट ने कहा कि आने वाले दिनों में आप जो देखेंगे वह सबसे पहले बंधकों की रिहाई है। यह राहत अल्पकालिक होगी। उन्होंने सैनिकों से कहा कि वे युद्धविराम के दौरान “संगठित रहें, तैयार रहें, जांच करें, हथियारों की फिर से आपूर्ति करें युद्ध को जारी रखने के लिए तैयार रहें।”
रक्षा मंत्री के मुताबिक, युद्ध अनवरत चलता रहेगा, क्योंकि हमें अपनी जीत पूरी करनी है। इससे आतंकी संगठन पर दबाव बनेगा औऱ वे हमारे बंधकों को छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, “कम से कम दो महीने और लड़ाई की उम्मीद है।”
इसे भी पढ़ें: मजहबी पाकिस्तान के आका China में इस्लाम पर बड़ा प्रहार, मस्जिदें हो रहीं ‘गायब’, Human Rights Watch की रिपोर्ट
हमास का नेवल कमांडर ढेर
इजरायल औऱ हमास युद्ध के बीच गाजा में चार दिन का युद्ध विराम हो गया है। ये युद्ध विराम आज से प्रभावी हो रहा है। लेकिन युद्ध विराम होने से कुछ घंटे पहले इजरायली सेना ने गाजा में हमास के आतंकियों पर ताबड़तोड़ हमले किए। गाजा के खान यूनिस इलाके में इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास की नौसेना का कमांडर ढेर हो गया। सेना ने कहा कि अमर अबू जलालाह हमास नौसैनिक बल के एक अन्य सदस्य के साथ मारा गया। इसमें कहा गया है कि जलालाह “हमास के नौसैनिक बलों में एक वरिष्ठ ऑपरेटिव था और समुद्र के रास्ते कई आतंकी हमलों को निर्देशित करने में शामिल था।”
टिप्पणियाँ