चंद कदमों की दूरी बाकी, तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, जल्द बाहर आ सकते हैं मजदूर

Published by
दिनेश मानसेरा

Silkyara Tunnel Rescue Updates: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव में है। उम्मीद है कि मजदूर आज सुरक्षित बाहर आ जाएंगे। मजदूरों तक पहुंचने में करीब 12 मीटर की दूरी बाकी है। अब रेस्क्यू टीम 41 मजदूरों को बचाने के बेहद करीब पहुंच गई है। देशभर में मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए प्रार्थना की जा रही हैं। सुरंग के पास स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की गई है और यहां मेडिकल टीम भी तैनात की गई है। मजदूरों के बाहर आते ही सबसे पहले डॉक्टरों की टीम उनकी जांच करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह से लेकर पूरे देश की नजर इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रिटा.) वीके सिंह ने गुरुवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के उपरांत राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एजेंसी आपसी समन्वय के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटे रहें। हम सब का यह प्रयास हो की फंसे श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए। फंसे श्रमिकों को निकालने हेतु हर संभव प्रयास करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को टनल में फंसे श्रमिकों का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा अंदर श्रमिकों की मांग अनुसार हर संभव सामग्री उपलब्ध कराई जाए। हर दिन डॉक्टरो से उनकी बात करवाई जाए। साथ ही श्रमिकों एवं उनके परिजनों के बीच निरंतर संवाद कायम करवाया जाए।

इस दौरान बैठक में प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, एमडी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, कमिश्नर गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, आई.जी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, विधायक संजय डोभाल, विधायक सुरेश चौहान, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Share
Leave a Comment