तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक पुलिस अधिकारी को धमका दिया। उनका ये वीडियो वायरल हो गया। इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने जैसे को तैसा वाला जबाव देते हुए कहा कि अगर अकबरुद्दीन ने असम में ऐसा किया होता तो 5 मिनट में ही उनका हिसाब कर देते। इस बार तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने दो ये भी सीधे रास्ते पर चलने लगेगा।
सरमा ने अकबरुद्दीन ओवैसी के वीडियो को लेकर कहा कि उन्होंने एआईएमआईएम नेता का वो वीडियो देखा है। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि क्या अभी भी देश में डेमोक्रेसी चल रहा है या फिर ये मुगल राजाओं जैसी बातें कर रहा है। असम और यूपी में भी ऐसा ही किया जा रहा था। लेकिन जब से इन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनीं तो इनको थोड़ा-थोड़ा टाइट कर दिया। अब ऐसा करने की किसी की भी हिम्मत नहीं होती। अब किसी अधिकारी को धमकाने की हिम्मत नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: चार बच्चों की मां हिन्दू महिला का कट्टरपंथियों ने किया अपहरण, जबरन इस्लामिक कन्वर्जन कर कराया निकाह
सरमा बुधवार को तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। आप खुद से सोचिए अगर यहां बीजेपी की सरकार होगी तो क्या किसी ही ऐसा करने की हिम्मत होगी। सरमा ने बीआरएस और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
क्या कहा था अकबरुद्दीन ओवैसी ने
अकबरुद्दीन ओवैसी चुनावी जनसभा कर रहे थे। रात के 10 बजने वाले थे। 5 मिनट पहले ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 बजने वाला है औऱ अब उन्हें भाषण बंद कर देना चाहिए। इतना सुनते ही अकबरुद्दीन भड़क उठे। उन्होंने मंच से ही पुलिसवाले को धमकाना शुरू कर दिया, “तुमको लग रहा है कि मैं कमजोर हो गया हूं। अभी भी बहुत हिम्मत है मुझमें…छेड़ो मत मुझे। मैं अभी 5 मिनट बोलूंगा। कोई माई का लाल पैदा ही नहीं हुआ जो मुझे रोक दे। अगर मैने इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा…दौड़ाएं (लोगों की तरफ इशारा करते हुए)। मैं आपसे यही कह रहा हूं कि ऐसी ताकते हमारे इत्तेहाद को कमजोर करने की कोशिशें कर रही हैं। होशियार रहो। ये जानते हैं कि अकबरुद्दीन ओवैसी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है। तो ये लोग क्या लीडर बनकर आ रहे हैं। आ जाओ देख लेते हैं..तुम जीते या हम।”
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: फुरकान ने इंस्टाग्राम से हिन्दू लड़की को फंसाया, घर से भगाया, एक साल पहले भी की थी ऐसी हरकत
उनके इसी बयान पर अब असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने जूनियर ओवैसी को चेताया है। वहीं इस बयान के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी अपने भाई का बचाव करने की कोशिशें कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ