उधम सिंह नगर। तराई फॉरेस्ट के टांडा वन क्षेत्र में रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए ट्रेन की टक्कर से आधा दर्जन हाथियों के घायल होने की खबर है, इनमें से एक हाथी दलदल में फंसा हुआ है, जिसके जख्मों पर वन विभाग के चिकित्सक इलाज कर रहे हैं।
घटना स्थल पर वन्यजीव प्रतिपालक डॉ समीर सिन्हा भी पहुंचे और हाथी के इलाज को लेकर चिकित्सक दल के साथ बातचीत की। घायल हाथी रेलवे ट्रैक के पास ही दलदल में फंसा हुआ है और उसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अन्य घायल हाथी जंगल की तरफ चले गए हैं और वन कर्मी उन पर बराबर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
रेलवे ट्रैक पर हाथियों और ट्रेन के बीच टक्कर की ये कोई पहली घटना नहीं है, पिछले पांच सालों में यहां सात हाथियों की मौत भी हो चुकी है और इस पर वन विभाग ने रेल इंजन ड्राइवर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की हुई थी। लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। रेलवे और वन विभाग की बैठकें जरूर हुईं और इसमें ट्रेन की गति को नियंत्रित करने के सिवाय कोई हल नहीं निकला। नतीजा ये हुआ है कि आए दिन हाथियों के घायल होने या उनकी मौत की खबरें सुर्खियां बन रही हैं।
उत्तराखंड के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन डॉ समीर सिन्हा ने बताया कि एक हाथी ही घायल हुआ है वे खुद वहां गए थे और उसका इलाज करने के लिए डॉक्टरों का दल तैनात है, हाथी को गुड़, गन्ना दिया जा रहा है, हाथी अपने पास किसी को आने नहीं दे रहा, जिसकी वजह से हाथी की परेशानी बढ़ रही है।
टिप्पणियाँ