‘सोचा था बेडरूम में ले जा सकता हूं’, एक्टर मंसूर अली के बयान पर भड़की अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने जताई नाराजगी, कहा- मेरी खुशकिस्मती रही है कि मैंने उनके जैसे नीच आदमी के साथ कभी काम नहीं किया है और कोशिश करुंगी कि भविष्य में भी ना करूं

Published by
Manish Chauhan

एक्टर मंसूर अली इन दिनों अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने फिल्म की को-एक्ट्रेस रहीं तृषा कृष्णन को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि फिल्म में तृषा के साथ रेप सीन करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बयान पर तृषा ने उन पर करारा जवाब दिया है।

दरअसल, एक्टर मंसूर अली ने साक्षात्कार में कहा, “जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ अभिनय कर रहा हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे वैसे ही बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसे मैंने अपनी पिछली फिल्मों में अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने पहले भी रेप सीन किए हैं ये मेरे लिए नया नहीं है। लेकिन, इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान मुझे तृषा को देखने तक नहीं दिया।”

तृषा ने जताई नाराजगी, कहा- कभी साथ नहीं करेंगी काम
एक्टर मंसूर अली के बयान पर अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ”मेरी जानकारी में एक वीडियो आया है, जहां मिस्टर मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दे और घृणित तरीके से बात की है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे लैंगिक भेदभावपूर्ण, अपमानजनक, स्त्रीद्वेषी, घृणित और खराब मानती हूं। वो मेरे साथ काम करने की उम्मीद करते रह सकते हैं, लेकिन यह मेरी खुशकिस्मती रही है कि मैंने उनके जैसे नीच आदमी के साथ कभी काम नहीं किया है और कोशिश करुंगी कि भविष्य में भी ना करूं। उनके जैसे लोग मानव जाति का नाम खराब करते हैं।”

Share
Leave a Comment