भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का राजधानी इंफाल स्थित एयरपोर्ट के आसमान में यूएफओ देखे जाने की खबर है। सुरक्षा के लिहाज से बड़े खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। इस बीच यूएफओ ढूंढने के लिए 2 राफेल फाइटर जेट्स को रवाना किया गया है। राफेल फाइटर जेट्स लगातार यूएफओ को ट्रैक करने में लगे हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना रविवार रात की बताई जा रही है। इंफाल एयरपोर्ट के रनवे के ऊपर यूएफओ उड़ता देखा गया। इसे देखते ही एय़रपोर्ट अथॉरिटी चौकन्ना हो गई। जानकारी के मुताबिक, यूएफओ को सबसे पहले दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने देखा। इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए हवाई जहाजों की उड़ानों को रोक दिया गया। इससे तीन उड़ानों पर असर पड़ा।
इसे भी पढ़ें: पहला स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत तैनाती को है तैयार, महासागर में सुनाई देगी गर्जना, नौसेना का एक और प्रस्ताव
बाद में यूएफओ को सर्च करने के लिए राफेल को लगाया गया। रक्षा सूत्रों का कहना है कि उन्नत सेंसर से लैस विमान ने यूएफओ की तलाश के लिए संदिग्ध क्षेत्र के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ान भरी, लेकिन कुछ भी नहीं मिल सका। एक विमान के वापस लौटने के बाद एक और राफेल लड़ाकू विमान भेजा गया। खोजबीन की लेकिन यूएफओ इलाके के आसपास नहीं देखा गया। वायुसेना ने कहा, “संबंधित एजेंसियां यूएफओ के विवरण का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि इंफाल हवाई अड्डे पर यूएफओ के वीडियो हैं।” इंडियन एयरफोर्स की शिलॉन्ग स्थित ईस्टर्न कमांड ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: सैन्य अभ्यास ‘काजिंद’ के लिए भारतीय सेनाएं कजाकिस्तान रवाना
एयरफोर्स की ईस्टर्न कमांड ने सोशल मीडिया एक्स पर इशकी पुष्टि की है। बता दें कि भारतीय वायु सेना के राफेल लड़ाकू विमान पश्चिम बंगाल के हाशिमारा हवाई अड्डे पर तैनात हैं और चीन सीमा के साथ पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न हवाई अड्डों से उड़ान भरते रहते हैं।
टिप्पणियाँ