आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पोर्ट पर बहुत बड़ा हादसा हो गया है, जहां मछली पकड़ने वाली एक दो नहीं 25 नावों में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए प्रशासन को भारतीय नौसेना से मदद मांगनी पड़ी। बाद में मौके पर पहुंची नौसेना के जहाज ने अथक परिश्रम के बाद इस पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: अल्पसंख्यकों पर बढ़ते दमन को लेकर चिंतित अमेरिकी सांसदों ने क्या मांग की बाइडन सरकार से?
बताया जाता है कि ये आग देर रात को लगी, जिसमें एक नाव में लगी आग ने धीरे-धीरे 35 नावों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बुझाने के लिए की तमाम कोशिशें बेकार रही। बाद में नौसेना की मदद ली गई। आग में 25 नावों के खाक होने से करीब करोड़ों के नुकसान होने का दावा किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 30 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। दावा किया जाता है कि एक नाव की कीमत करीब 40 लाख थी। इस घटना के मामले में स्थानीय मछुआरों का कहना है कि ये काम अपराधियों का है।
इस घटना को लेकर विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि जब नाव में आग लगी तो बाकी नावों को इससे बचाने के लिए उसे वहां से हटा दिया गया था, लेकिन तेज हवा के कारण आसपास की नावें लगातार आग की चपेट में आती चली गई। पुलिस कमिश्नर का दावा है कि नावों में डीजल से भरे कंटेनर थे, इसी कारण आग भड़की। पीड़ित मछुआरों का कहना है कि वो इन्हीं नावों के सहारे अपना औऱ अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।
इसे भी पढ़ें: आयुष्मान योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को बिना परीक्षा दिए मिल रही नौकरी? जानें इस दावे का क्या है सच
कैसे लगी आग
आग लगने के पीछे के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है, लेकिन बताया जाता है कि बोट पर एलपीजी सिलेंडर फटा था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि आग बुझने के बाद ही असल कारणों का पता लगाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ