अंदमान की ‘पन्ना’

Published by
WEB DESK

वीरांगना लीपा
जन्म : अंदमान निकोबार
बलिदान : तिथि उपलब्ध नहीं

वीरांगना लीपा को अंदमान की ‘पन्ना’ कहा जाता है। इस वीरांगना ने मातृभूमि के सम्मान के लिए अपने गर्भस्थ शिशु को बलिदान कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि 17 मई, 1859 को अंग्रेजों और अंदमान की जनजातियों के बीच भयानक युद्ध हुआ।

लगभग 15,000 अंदमानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध प्रारंभ किया, परंतु लीपा के पति विश्वासघाती दूधनाथ तिवारी ने उनकी सारी रणनीति की जानकारी अंग्रेजों को दे दी। इस कारण अंदमानी युद्ध हार गए।

अपने पति के इस व्यवहार से लीपा बहुत दु:खी हुई और उसने पति के प्रति विरोध दर्ज कराते हुए अपने गर्भ को नष्ट करवा दिया।

Share
Leave a Comment

Recent News