युवाओं को नौकरी देने को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि पीएम आयुष्मान मित्र रोजगार योजना के तहत एक लाख पदों पर प्रवेश परीक्षा के बिना नियुक्ति होगी। मैसेज में लिखा है, ‘पीएम आयुष्मान मित्र योजना के तहत एक लाख पदों पर भारतीयों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं इसके लिए युवा बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं आयुष्मान मित्र योजना के लिए पात्रता 12वीं पास रखी गई है यह भर्ती।’
इस वायरल मैसेज का केंद्र सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चैक किया तो सच्चाई सामने आ गई। मैसेज झूठा निकला और इसमें किया गया दावा पूरी तरह से भ्रामक है। PIB ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि यह दावा भ्रामक है। साथ ही बताया है कि आयुष्मान मित्र एक स्वैच्छिक पहल है। फिलहाल इस प्रकार के गलत और भ्रामक दावों पर विश्वास न करें और न ही ऐसे मैसेज आगे फॉरवर्ड करें।
दावा – पीएम आयुष्मान मित्र रोजगार योजना के तहत एक लाख पदों पर प्रवेश परीक्षा के बिना नियुक्ति होगी। #PIBFactcheck
➡️ यह दावा भ्रामक है।
➡️ आयुष्मान मित्र एक स्वैच्छिक पहल है।
अधिक सूचना हेतु –
🔗https://t.co/0WsplKyzJg pic.twitter.com/A24BSVVbXb
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 8, 2023
जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से अभी आयुष्मान मित्रों की भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। इसलिए लोगों को इस प्रकार के भ्रामक विज्ञापनों से बचने को कहा गया है।
बताते चलें कि आयुष्मान मित्रों के पद पर अगर भर्ती होती है तो उसके लिए जो योग्यता रखी गई है। वह इस प्रकार है जैसे आयुष्मान मित्र बनने के लिए भारत का मूल निवासी होना चाहिए। उम्र 18 से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास। इसके साथ हिन्दी और अंग्रेजी का ज्ञान और बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन होता है।
टिप्पणियाँ