ओपन AI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर कर दिया था। उन्हें कंपनी के बोर्ड मेंबर ने गूगल मीट पर ही सीईओ के पद से बर्खास्त कर दिया था। अब कहा जा रहा है कि सैम ऑल्टमैन की फिर वापसी हो सकती है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी से सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने के बाद अब फिर से निवेशक उन्हें वापस लाने पर विचार कर रहे हैं। इसको लेकर निवेशक कंपनी की मौजूदा बोर्ड को भंग करने की योजना बना रहे हैं। बताते चलें कि सैम की बर्खास्तगी के तुरंत बाद ही कंपनी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रोकमैन ने इस्तीफा दे दिया था।
इधर सैम ऑल्टमैन के बर्खास्त करने को लेकर कंपनी का कहना है कि वह कंपनी के साथ संचार साधने में नाकाम थे, उनके काम में पारदर्शिता नहीं थी। ऐसे में कंपनी को लगता था कि वह इसे आगे बढ़ाने में सफल नहीं हो सकेंगे। फिलहाल मीरा मूर्ति को कंपनी का अंतरिम सीईओ बना दिया गया है। पहले मीरा कंपनी सीटीओ के तौर पर काम कर रही थीं।
बता दें कि ओपन AI के मौजूदा बोर्ड में कंपनी के मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुतस्केवर, क्वोरा के सीईओ एडम डी’एंजेलो, कारोबारी ताशा मैककौली और जॉर्जटाउन के सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी से हेलेन टोनर शामिल हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि निवेशकों के दबाव के बाद बोर्ड मेंबर अपना फैसला पलट सकते हैं।
टिप्पणियाँ