यूपी के रामपुर जिले में पुलिस और गौतस्करों के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी साजिद ढेर हो गया। फायरिंग में उसके साथी बबलू जमील को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तस्कर गिरोह में में शामिल बाकी अपराधियों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने दीपावली की रात कई गौवंशीय पशुओं की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, रामपुर के थाना पटवाई इलाके में गौतस्करों की मौजूदगी की जानकारी पर पुलिस टीमों ने इलाके की घेराबंदी की थी। मुरादाबाद- शाहाबाद मार्ग पर पुलिस की चेकिंग से घबराकर कार सवार तस्कर फायरिंग करते हुए भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो तस्करों को गोली लग गई। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने तुरंत ही रामपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसमें कुख्यात गौतस्कर साजिद (23) पुत्र जाहिद निवासी कर्बला थाना कुंदरकी रामपुर की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा: नूंह पत्थरबाजी पर एक्शन में महिला आयोग, कहा-जाति और उम्र देखकर नहीं अपराध के हिसाब से करें कार्रवाई
उसके साथी बबलू (30) पुत्र जमील निवासी थामला थाना बिलारी, मुरादाबाद का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि 12 नवंबर दीपावली की देर रात्रि में रामपुर के थाना पटवाई इलाके में डोहरिया के पास तीन गौवंशीय पशुओं की तस्करों ने हत्या कर दी थी। घटना से इलाके में जनमानस आक्रोशित हो गया था। हिन्दू संगठन तस्कर गिरोह पर कार्रवाई की मांग उठा रहे थे। एसपी रामपुर ने तस्कर गैंग पर शिकंज कसने को पुलिस की कई टीमें जुटा रखी थीं। रात में रामपुर पुलिस का तस्कर गैंग से सामना हुआ तो फायरिंग में गौतस्कर साजिद मारा गया, जबकि उसका साथी बबलू पकड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी…, जसप्रीत कौर ने ठुकराया इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार, कहा-ये सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ही मथुरा के दौरे पर जा रहे हैं। उससे पहले ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ नकेल कसनी शुरू कर दी है। एक दिन पहले ही एसटीएफ की कानपुर के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में वंछित बदमाश राशिद कालिया के साथ मुठभेड़ हो गई। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश रशीद के सीने के पास लगी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। कुछ देर बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कालिया ने झांसी में भी एक हत्याकांड को अंजाम दिया था। उस पर 1.25 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
टिप्पणियाँ