हरियाणा के नूंह में महिलाओं पर हुई पत्थरबाजी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में आ गया है। आयोग ने नूंह जिले के एसपी को निर्देश दिया है कि वो अपराधियों की जाति और उसकी उम्र देखकर नहीं,बल्कि उसके अपराधों के आधार पर कार्रवाई करें। इसके साथ ही आयोग ने जिले के एसपी से इस मामले पर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है।
इस घटना को लेकर महिला आय़ोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने घटना के बाद एक्शन को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि नूंह में कुंआ पूजन करके लौट रही महिलाओं पर जिस तरीके से पथराव हुआ वो बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिन लोगों ने भी पथराव किया है, उनके ऊपर उनकी जाति या उम्र देखकर समीकरण बिल्कुल भी न बनाए जाएं। अपराध के हिसाब से सभी को उस कटगरे में खड़ा करने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा: नूंह में गीत गाते हुए कुंआ पूजन के लिए जा रही थीं महिलाएं, अल्लाह हु अकबर के नारों के साथ मदरसे से पत्थरबाजी
इसके साथ ही रेनू भाटिया ने इस मामले को लेकर नूंह जिले के एसपी से बात की है। उन्होंने पत्थरबाजी करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की बात कही है। रेनू भाटिया ने कहा कि वो पीड़ित महिलाओं के साथ हैं।
गौरतलब है कि 17 नवंबर को नूंह में रात को करीब 8 बजे हिन्दू महिलाएं गीत गाते हुए कुंआ पूजन के लिए जा रही थीं, इसी दौरान जब वो एक मदरसे के पास से गुजरीं तो मदरसे के ऊपर से इस्लामिक कट्टरपंथी मानसिकता से सने कुछ कुछ मुस्लिमों ने महिलाओं पर पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में तीन महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं। बाद में इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया। इस मामले में जिले के एसपी नरेंद्र बिजरानिया के निर्देश पर कुछ नाबालिग मुस्लिम कट्टरपंथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा नूंह हिंसा: जिहादियों ने पहाड़ी पर चढ़कर घेर लिया, लग रहे थे अल्लाह हू अकबर के नारे, लगा पाकिस्तान में आ गए
टिप्पणियाँ