बरेली। यूपी के बरेली में हिन्दूवादी नेताओं पर मुस्लिम भीड़ के हमले से तनाव फैलने की घटना सामने आई है। पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण के दौरान जबरन गलत दिशा में गंदे पानी का पाइप डालने विरोध करने पर दबंग हमलावर हो गए। घटना सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और गांव में निगरानी बढ़ा दी है। अफसरों ने देर रात एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
बरेली में थाना हाफिजगंज क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया गांव पंचायत चुनाव के बाद से बार-बार सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर चर्चा में है। चुनाव में यहां मुस्लिम कट्टरपंथी साकिर अली अंसारी की पत्नी ग्राम निर्वाचित हुई तो उसके बाद से गांव में लगातार हिन्दू पक्ष पर हमले के मामले सामने आए हैं। शनिवार को फिर वैसी ही घटना होने से आसपाव तनाव के हालात बन गए। हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारी रामवीर निधि ने पुलिस को बताया कि गांव में लोक निर्माण विभाग सड़क का निर्माण करा रहा है। इसमें सड़क के दोनों तरफ नालियां बननी हैं।
गांव की प्रधान के शौहर साकिर अंसारी की शह पर गांव के दबंग शमीम अहमद, बब्बू, बाबू, शहीद, आशिक अली, अमजद, जीशान, अशरफ ने दबंगई करते हुए सड़क निर्माण की मिट्टी हटाकर उसमें गंदे पानी का पाइप डाल दिया। हिन्दू पक्ष की ओर गंदा पानी निकाले जाने का विरोध किया गया तो मुस्लिम भीड़ ने हिंजाम नेता रामवीर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने गाली-गलौज कर उनके साथ जमकर मारपीट की। समाज के लोग बचाने आए तो उन पर भी हमला किया गया। हमले में रामवीर को गंभीर चोटें आईं। घटना से हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया। गांव में तनाव के हालात बन गए।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने तुरंत ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” के जरिए पुलिय प्रशासनिक अफसरों से कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई और कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत किया। पीड़ित रामवीर ने मुस्लिम पक्ष के 9 हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की है। हिंजाम जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने बताया कि एक ही बंजरिया गांव में हिन्दू समाज पर हमले के बार-बार मामले सामने आ रहे हैं। संगठन के नेता पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो मामले की शिकायत शासन स्तर पर की जाएगी। वहीं, थाना प्रभारी हाफिजगंज संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों में पानी निकालने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के बाद गांव के हालात पर नजर रखी जा रही है। घटना के दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ