झांसी। थाना मऊरानीपुर के सितौरा रोड पर एसटीएफ ने शनिवार को सुबह करीब 7 बजे सवा लाख के इनामी बदमाश राशिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। राशिद हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में वान्छित था।
मुठभेड़ में राशिद ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली लगने पर वह घायल हो गया और उसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर किया गया। मेडिकल कालेज में उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
एसटीएफ ने बताया कि मुठभेड़ में राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू की ओर से पहले फायरिंग की गई। गोली एसटीएफ़ के डिप्टी एसपी एवं इंस्पेक्टर के बुलेटप्रूफ जैकेट में अटक गई। बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। आरोपी के विरुद्द जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाना गंभीर अपराध में मुकदमा दर्ज है। उस पर 1 लाख का पुरस्कार घोषित था।
जनपद झाँसी में राशिद के विरुद्ध थाना नवाबाद में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। झाँसी से इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ का कहना है कि मऊरानीपुर झांसी में किसी की हत्या की सुपारी लेकर हत्या करने के इरादे से आया था । इसके पास से एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, दो मैगजीन, दो कारतूस, एक तमंचा 315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।
टिप्पणियाँ