ब्रिटेन से महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली खबर सामने आई है, जिसने ब्रिटेन में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय में काम करने वाली 60 सीनियर महिला अधिकारियों ने मंत्रालय में काम करने वाले पुरुष अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न, प्रताड़ित करना और दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इन महिलाओं ने रक्षा मंत्रालय के स्थायी सचिव को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
ब्रिटिश अखबार ‘द गॉर्जियन’ की स्पेशल रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिला सिविल सर्वेंट ने मंत्रालय में कामकाज के शत्रुतापूर्ण और विषाक्त माहौल को उजागर करके ब्रिटेन की पोल खोल दी है। महिलाओं ने पत्र में आरोप लगाया है कि मंत्रालय में काम करने वाले उनके कई पुरुष सहकर्मियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया, उन्हें प्रपोज किया, बार-बार गलत तरीके से छुआ। इन महिलाओं का कहना है कि वे इसे लंबे वक्त से ये सोच कर बर्दाश्त करती आ रही थीं, कि शायद एक दिन यह सब रुक जाए, लेकिन ये उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा था। इसी के बाद हमने इस मामले की शिकायत की। महिला सिविल सर्वेंट्स का कहना है कि पुरुषों का व्यवहार पूरी तरह से भेदभाव और शत्रुतापूर्ण है।
इसे भी पढ़ें: भारत शांति का समर्थक और पृथ्वी पर सबसे महान देशों में एक है : इजरायल के राष्ट्रपति
शिकायत करने वाली 60 महिलाओं के समूह ने कहा, “बैठकों के दौरान हमसे अपमानजनक बातें की जाती हैं। कई पुरुष सहकर्मी हमें घूरकर देखते थे औऱ सेक्सुअल कमेंट करते हैं, जैसे कि हम कैसे पहनते हैं, कैसे सूंघते हैं जैसी और भी कई कमेंट करते थे। महिलाओं के साथ ये घटनाएं खुद रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर और विदेशी ठिकानों में हुई हैं। टॉर्चर इस कदर किया गया कि कई महिलाएं खौफ के डर से बीमार हो गईं, कुछ बाथरूम में सिसकती थीं। महिलाओं ने कहा कि उनके साथ इस तरह के व्यवहार ने उनके आत्मविश्वास को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया।
इसे भी पढ़ें: ‘ओसामा ने अमेरिका पर हमला करके ठीक किया था!’ आखिर टिकटॉक पर ऐसा क्यों कहा कई अमेरिकियों ने?
पीड़ितों की आपबीती
इसी तरह से एक शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि विदेश में उसकी पोस्टिंग हुई थी, जिस दौरान एक सीनियर आर्मी ऑफिसर ने जबरदस्ती उनकी पीठ के निचले हिस्से यानि नितंबों को बार-बार छुआ उन्हें दबाया, वो मेरी टांगों के बीच में टच करता था, लेकिन उसे सजा नहीं हुई। आरोप ये भी है कि ब्रिटिश सेना के कुछ पुरुष सैन्य अधिकारियों ने एक “एक्सेल स्प्रेडशीट रखी थी, जिसमें पूछा गया था कि महिलाओं को बिस्तर में उनके बारे में क्या लगता था।” महिलाओं का कहना था कि उन्हें रेटिंग देनी थी। इसी तरह से एक अन्य महिला ने पत्र में शिकायत की कि एक शाम के कार्यक्रम से पहले एक सीनियर डिफेंस एक्सपर्ट ने एक महिला से पूछा कि “क्या गुदा मैथुन उनके भाषण के लिए एक उपयुक्त विषय रहेगा।” वहीं एक अन्य पीड़िता ने बताया कि उसे एक विदेशी सैन्य अड्डे पर एक सैन्य अधिकारी ने “देर रात गलियारे में” कैसे “प्रपोज़” किया।
इस बीच 60 महिलाओं के पत्र सामने आने के बाद ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वो मामले को लेकर चिंतिंत हैं और इससे निपटने के लिए कार्रवाई कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि डिफेंस में किसी भी महिला को असुरक्षित महसूस नहीं कराया जाना चाहिए और इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन महिलाओं ने एक स्वर में कहा है कि उन्होंने पत्र में बहुत कम लिखा है। असल में उनके साथ इससे कहीं ज्यादा ज्यादती की गई है।
टिप्पणियाँ