Agra News: सेना भर्ती कार्यालय आगरा से जुड़े जिलों के 11 हजार अभ्यर्थी अखिल भारतीय सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। ये अभ्यर्थी अब 4 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आगरा में होने वाली सेना भर्ती में भाग ले सकेंगे। महिला सैन्य पुलिस में भर्ती के लिए यूपी-उत्तराखंड रैली 27 से 28 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित की जाएगी। महिला मिलिट्री पुलिस के लिए डेढ़ हजार अभ्यर्थी सफल हुई हैं।
सेना के मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया है कि लिखित परीक्षा के नतीजे आने के बाद अगले चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आगरा भर्ती कार्यालय आगरा से संबंधित जिलों में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास) पदों के लिए भर्ती रैली 4 दिसंबर से शुरू होगी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी। लिखित प्रवेश परीक्षा में कुल 12,600 से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं, जो अब निर्धारित तिथियों पर सेना भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।
आगरा में अगले महीने होने वाली भर्ती रैली से पहले सेना महिला मिलिट्री पुलिस में भर्ती के लिए यूपी-उत्तराखंड की रैली 27 से 28 नवंबर को लखनऊ में कराने जा रही है। महिला मिलिट्री पुलिस की लिखित परीक्षा में डेढ़ हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आपको बता दें कि आगरा और आसपास के जिलों के युवाओं में भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साह है। गांव-गांव युवा सेना भर्ती रैली की तैयारी करते देखे जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ