इजरायल औऱ हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच इजरायली सेना ने आतंकी संगठन हमास के मुखिया इस्माइल हानिए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आईडीएफ ने हानिए के गाजा स्थित घर पर एय़रस्ट्राइक कर उसे धूल में मिला दिया। इजरायल ने कहा है कि इसमाइल हानिए के घर को आतंकियों के बुनियादी ढांचे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईडीएफ ने कहा है कि इस्माइल हानिए वैसे तो कतर में रहता है औऱ वहीं पर उसका पॉलिटिकल ब्यूरो भी है, लेकिन, गाजा में स्थित उसके घर का इस्तेमाल इजरायली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ निर्देश देने के लिए किया जाता था। यहां पर हमास की बड़ी बैठकें होती थीं। इसी की जानकारी लगते ही आईडीएफ ने बुधवार की रात को एयरस्ट्राइक करके उसे उड़ा दिया। इजरायली सेना ने ऐलान किया कि शती शरणार्थी शिविर को कंट्रोल करने की लड़ाई के दौरान इजरायली सैनिकों ने डाइविंग गियर, विस्फोटक उपकरणों और हथियारों से युक्त हमास नौसैनिक बलों के हथियारों के जखीरे का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Israel hamas war: टूटने लगी आतंक की अकड़, दर्जनों बंधकों को छोड़ने पर राजी हमास, इजरायल ने नहीं दिया कोई जबाव
इसके साथ ही इजरायली सेना ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान उनके कब्जे से विस्फोटक बेल्ट, विस्फोटक बैरल, आरपीजी, एंटी-टैंक मिसाइल, कॉम्स उपकरण और खुफिया दस्तावेजों को जब्त किया है।
गौरतलब है कि इजरायली सेना गाजा पट्टी में लगातार सैन्य ऑपरेशन चला रही है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कल ही दो टूक कहा था कि गाजा में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इजरायली सेना न पहुंच सके। उन्होंने कहा था कि आईडीएफ आतंकियों को खत्म करके अपने बंधकों को वापस छुड़ाएगी। हाल ही में रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी हमास को जड़ से समाप्त कर देने की अपनी कसम को दोहराया था।
इसे भी पढ़ें: Israel hamas war: इजरायली सैनिक नोआ मारिसिआनो की हत्या का वीडियो और सोशल मीडिया पर दिख रही हमास की नृशंसता
युद्ध विराम के लिए कतर कर रहा मध्यस्थता
बता दें कि हमास के साथ युद्ध के बीच युद्ध विराम के लिए इस्लामिक देश कतर मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है। बीते कुछ सालों में मिडिल ईस्ट में किसी भी देश के आपसी झगड़ों को सुलझाने में कतर मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहा है। इससे पहले अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच भी सुलह कतर ने ही करवाई थी। हमास के लिहाज से ये देश इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उसका चीफ इस्माइल हानिए कतर में ही रहता है।
टिप्पणियाँ