आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक मंदिर के पास ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओं को ईसाई बनाने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय चर्च के पादरियों द्वारा वेणुगोपाल मंदिर की पुष्करिणी में हिन्दुओं को इसाई बनाने की कोशिश की गई थी। मामले में पुलिस ने स्थानीय चर्च के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये घटना चित्तूर जिले के कर्वेतिनगरम गांव की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोगों को वेणुगोपाल मंदिर के स्कंद पुष्करिणी के पास इकट्ठा होते देखा जा सकता है। बाद में जब स्थानीय हिन्दुओं को पता चला कि ईसाई मिशनरी मंदिर के अंदर घुसकर लोकल हिन्दुओं को ईसाई पंथ में शामिल करवा रहे हैं, तो उन्होंने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत की। खास बात ये है कि इस मंदिर का प्रबंधन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: ईसाई कन्वर्जन: कन्वर्जन ने पैदा कीं रिश्तों में दूरियां, मन में कट्टरता
इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के स्टेट स्पोक्सपर्सन पी भानुप्रकाश रेड्डी ने स्थानीय पुलिस से चर्च अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा नेता ने स्थानीय पुलिस को चर्च के आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने को कहा है, जिन्होंने मंदिर के पवित्र तालाब में हिंदुओं को ईसाई धर्म में परिवर्तित करते समय बपतिस्मा (ईसाई बनाते वक्त जल से स्नान) दिया।
इस घटना के मामले में रेड्डी ने 14 नवंबर को ही मंदिर का दौरा करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। भाजपा नेता ने कहा कि धार्मिक स्थानों की पवित्रता का उल्लंघन करने के लिए पादरियों पर जीओ 746 और 747 के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए। इसके साथ ही बीजेपी नेता ने सभी टीटीडी और हिंदू मंदिरों की सिक्योरिटी ऑडिट की भी मांग की। रेड्डी के मुताबिक, “सार्वजनिक व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव को बरकरार रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामों को लागू करने की आवश्यकता है।”
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : अलीराजपुर में पकड़ी गई ईसाई कन्वर्जन की ‘फैक्ट्री’, न मान्यता न नियमों का पालन, फिर भी चल रही 35 साल से
भानुप्रकाश रेड्डी के मुताबिक, बीजेपी ने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ए.वी. धर्मा रेड्डी से भी शिकायत की है। धर्मा रेड्डी ने देवस्थानम मंदिर में ईसाई परिवर्तन के मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में कर्वेतिनगरम पुलिस ने स्थानीय हिंदुओं की शिकायत के आधार पर स्थानीय चर्च अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
टिप्पणियाँ