जम्मू। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर की पहचान पर फर्जी कहानी बनाने के लिए अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों की आलोचना की। चुघ ने सवाल किया कि अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार अब तक पाकिस्तान अधिक्रांत वाले जम्मू-कश्मीर क्षेत्र (पीओजेके) के बारे में बात करने से क्यों कतराते रहे हैं।
यह पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है लेकिन अब्दुल्ला और मुफ्ती इस पर बात नहीं करेंगे क्योंकि वे बाहरी ताकतों के इशारों पर नाच रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश से दुश्मनी रखने वाले नेता लोगों को गुमराह करने के लिए विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं।” चुघ ने रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में विकास और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत करने के बाद, मुफ्तियों और अब्दुल्ला का पूरा गिरोह घबरा गया है, लेकिन देश के लोगों की मांग है कि वे जम्मू-कश्मीर को समृद्ध राज्य में वापस लाने में रचनात्मक भूमिका निभाएं।
तरुण चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी पहचान पर गर्व है और भाजपा उसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, लेकिन यह अब्दुल्ला और मुफ्ती हैं जिन्हें भ्रामक बातें फैलाने से रोकना चाहिए।
टिप्पणियाँ