नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास पर हुए हमले की जांच पूरी कर ली है। इस दौरान 45 उपद्रवियों की पहचान की है, जिन्होंने इमारत को जलाने की कोशिश की और अधिकारियों को घायल कर दिया था। अब भारत ने अमेरिका से सैन फ्रांसिस्को वाणिज्य दूतावास पर हमला मामले में पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के तहत जांच के आधार पर सबूतों की मांग की है। इसके लिए एनआईए ने सोमवार को अमेरिका के अधिकारियों से मिलकर अनुरोध किया था।
जिस मामले में एनआईए ने अमेरिका से सबूतों की मांग की थी, वह घटना 18 और 19 मार्च की रात को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुई थी। इस दौरान खालिस्तानी समर्थक अंदर घुस आए थे और तोड़-फोड़ करने के साथ आग लगाने का प्रयास किया था। यहां पर खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। इसी तरह की समानांतर घटना 1 और 2 जुलाई की मध्यरात्रि को भी हुई थी। इस दिन भी भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में प्रवेश कर आग लगाने की कोशिश की गई थी।
मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए 16 जून, 2023 को एनआईए ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के लिए एनआईए की टीम ने अगस्त माह में सैन फ्रांसिस्को का दौरा किया था। इसके पहले मार्च में एनआईए ने भारतीय वाणिज्यिक दूतावास पर हमले में शामिल लोगों की फोटो जारी कर जानकारी मांगी थी।
टिप्पणियाँ