क्रिकेट विश्वकप 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में धूम मचाया। सेमीफाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की तो शुभमन गिल, विरोट कोहली और श्रेयस अय्यर ने रनों की बौछार कर दी। केएल राहुल ने भी आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के कोई मौका नहीं मिला। शुरुआत से ही भारतीय टीम हावी रही। भारतीय टीम ने 397 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल 65 गेंदों में 79 रन बनाए। चोट लगने से उन्हें वापस जाना पड़ा, लेकिन इस दौरान उन्होंने तीन छक्के जड़े। विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में अपनी 50वीं सेंचुरी ठोकी। विराट ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने मैच में जान डाल दी। अय्यर ने 70 गेंदों में 8 छक्कों की बदौलत 105 रन बनाए। बाद में शुभमन गिल ने फिर वापसी की। शुभमन ने 80 रनों की पारी खेली।
टिप्पणियाँ