केरल में एक बार फिर से नक्सलियों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई है। यह झड़प कोडागु-केरल बॉर्डर के पास स्थित अय्यनकुन्नू पंचायत के उरुपुकुट्टी के जंगलों में केरल पुलिस के थंडरबोल्ट कमांडो और संदिग्ध माओवादियों के बीच हुई है। झड़प के बाद सुरक्षा बलों ने रामाची, कोलीथट्टू और अंबयाथोड सहित पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार सर्विलांस कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के थंडरबोल्ट कमांडो टीम गश्त के लिए निकली थी। उसी दौरान टीम को नक्सलियों की मौजदूगी के बारे में पता चला। जब टीम वहां पहुंची तो नक्सलियों ने उस पर हमला कर दिया। दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी के दौरान कथित तौर पर दो नक्सली भी घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने इलाके के चारों तरफ से घेर लिया है औऱ सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है। इस मामले में कारीकोट्टाकारी पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिले की एसपी ग्रामीण एम. हेमलता ने इलाके की घेराबंदी की बात कही है।
इसे भी पढ़ें: इजरायल हमास युद्ध: अमेरिका में बगावत के सुर, 40 एजेंसियों के 500 कर्मचारियों का बाइडेन को पत्र, युद्ध रुकवाने की मांग
इस घटना को लेकर केरल एटीएस के डीआइजी पुट्टा विमलादित्य ने बताया कि उरुपुकुट्टी जंगल में आठ माओवादियों ने पुलिस गश्ती दल पर गोलीबारी की। उन्होंने एक बयान में कहा, “अब तक हमारे पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि किसी भी नक्सली को चोट लगी हो। पुलिस सुबह से ही सशस्त्र गिरोह की तलाश कर रही है और संदेह है कि वे घने जंगल में भागने में सफल रहे।”
बहरहाल अरलम, केलाकम, कारीकोट्टाकारी और उलिक्कल पुलिस स्टेशन की सीमाओं के अंतर्गत रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सतर्क रहने की सलाह दी है। सुरक्षाबल रामाची, कोलीथट्टू औऱ अंबयाथोड समेत पहाड़ी इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक: कांग्रेस सरकार ने हिजाब को किया बैन, इंडी गठबंधन में तकरार, उमर अब्दुल्ला बोले- बीजेपी की राह पर चली कांग्रेस
एक सप्ताह पहले भी हुई थी झड़प
गौरतलब है कि केरल में माओवादियों और पुलिस के बीच सप्ताह भर के अंदर ये दूसरी झड़प हुई है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड के जंगलों में पुलिस के कमांडो औऱ माओवादियों के बीच झड़प हुई थी। उस दौरान दो माओवादियों को पकड़ा गया था। उल्लेखनीय है कि केरल में लंबे समय से ‘माओवादी वादी कम्युनिस्ट पार्टी’ ही सत्ता में है। पीनाराई विजयन इस सरकार के सीएम हैं।
टिप्पणियाँ