इजरायल में 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने जिस तरह की बर्बरता की थी, उसने कई लोगों को झकझोर कर रख दिया। हमास की बर्बरता को देखकर मुस्लिम युवती काफी निराश हुई। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मुस्कान ने इस्लाम को त्यागकर सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। इसके साथ ही मुस्कान सिद्दीकी ने शिशुपाल मौर्य के साथ सात फेरे भी लिए।
मूल रूप से शाहजहांपुर के कटरा की रहने वाली मुस्कान के अब्बा इल्फात है। जबकि, शिशुपाल मूल रूप से सीतापुर जिले के महोली चढ़िया गांव का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मुस्कान और शिशुपाल दोनों हरिद्वार (उत्तराखंड) स्थित एक कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान दोनों की जान-पहचान एक दूसरे से हुई। धीरे-धीरे ये पहचान दोस्ती और फिर वक्त के साथ प्यार में बदल गई।
इसे भी पढ़ें: शरीफ, मोहम्मद और त्रूदो सहित दुनिया के अनेक नेताओं ने भारत को दीं दीपावली की शुभकामनाएं
बाद में मुस्कान ने एक एफिडेविट दायर कर दावा किया कि वो बालिग है और वो अपनी मर्जी से शिशुपाल से विवाह कर रही है। उस पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है। शुक्रवार ( 10 नवंबर, 2023) को मुस्कान और शिशुपाल ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद रामकोट स्थित काली मंदिर में मुस्कान सिद्दीकी ने घर वापसी की और अपना नया नाम ‘मुस्कान मौर्य’ रखा। वैदिक रीति रिवाजों के अनुरूप दोनों की शादी संपन्न हुई।
इस मौके पर शिशुपाल ने वचन लिया कि वो ताउम्र मुस्कान और उसके बच्चों का भरण पोषण करता रहेगा। हिन्दू संगठनों ने दोनों की काफी मदद की। वहीं मुस्कान ने हिन्दू धर्म में घर वापसी करने को लेकर कहा कि जिस तरीके से फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के आतंकियों ने इजरायल की महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता की, उससे वो काफी निराश थी। मुस्कान ने कहा कि मेरा इस्लाम से मोह भंग हो चुका है। बस इसी के बाद सनातन धर्म में घर वापसी करने का निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ें: israel hamas war: गाजा में अल शिफा और अल कुद्स अस्पताल के आसपास घमासान, यहां छुपे हैं हमास के आतंकी, इजरायल ने बरसाए बम
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को शनिवार की रात जब पूरा इजरायल राष्ट्रीय छुट्टियां मना रहा था तो हमास के आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। आतंकियों ने 1400 इजरायलियों की बर्बरता करके हत्या कर दी। कई महिलाओं और बच्चों के साथ रेप और गैंगरेप किया गया। कईयों को जिंदा जला दिया गया था।
टिप्पणियाँ