Azamgarh News: पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले कुछ दिनों में हिंदू संगठनों और पुलिस की सक्रियता से धर्मांतरण कराने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गोमती प्रसाद ने कप्तानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिलारी गांव में कमला देवी, रघुवीर, सूरज, मुन्नू समेत 10 लोग प्रार्थना सभा के नाम पर पैसे का लालच देकर हिंदू ग्रामीणों पर ईसाई बनने का दबाव बना रहे हैं।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी प्रचार सामग्री बरामद की है। ग्रामीणों में बांटने के लिए पर्चे भी काफी मात्रा में बरामद हुए हैं। पुलिस ने रघुवीर, फिरतू और सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सूरज गांव की कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर प्रार्थना सभा में बुलाता था और पैसे का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था।
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि तीनों आरोपी पैसे का लालच देने और बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों को इकट्ठा करते थे। ये लोगों का ब्रेन वॉश करते थे, इनके खिलाफ विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनसे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ