मुरादाबाद में नौकरी के बहाने हिन्दू महिला का गैंगरेप, अनीस-सलमान के खिलाफ केस दर्ज

बीमार पति की दवा लेने जा रही वंचिता समाज की पीड़िता के साथ की गई हैवानियत, कोर्ट के आदेश पर शुरू हुई कार्रवाई

Published by
अनुरोध भारद्वाज

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में बीमार पति की दवा लेने जा रही हिन्दू महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने घटना में शामिल अनीस और सलमान के खिलाफ गैंगरेप और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला मुरादाबाद में थाना कटघर क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। पति बीमार है। महिला की ओर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि गांव देवापुर निवासी अनीस व सलमान से उसकी पहचान थी। दोनों उसके घर भी आते थे। एक दिन वह बीमार पति की दवा लेने बाजार जा रही थी। रास्ते में अनीस और सलमान मिल गए।

अनीस-सलमान ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और अपने गांव ले गए। वहां उसे एक मकान में बंधक बना लिया गया। तमंचे दिखाकर उसके साथ अनीस व सलमान ने हैवानियत की। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। सीओ कटघर डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि न्यायलाय के आदेश पर अनीस व सलमान के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share
Leave a Comment