दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के गंभीर होते हालात के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामी पर बिफरते हुए कहा कि हम पिछले 6 साल से देख रहे हैं कि पराली और प्रदूषण की समस्या पर चर्चाएं कर रहे हैं, लेकिन अब तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकला है। अपनी जिम्मेदारियों से भागिए मत। वो तो शायद भगवान ने ही लोगों की प्रार्थना को सुन लिया और गुरुवार की रात को दिल्ली में बारिश हो गई। और इसके लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद नहीं दिया जा सकता।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाने के कारण बढ़ रहे प्रदूषण और वाटर लेवल के नीचे जाने के मुद्दे पर कोर्ट ने टिप्पणी की कि पंजाब में पराली को लेकर जो तर्क दिए जा रहे हैं, वो बेतुके हैं। पंजाब में वाटर लेवल धान की खेती के कारण नीचे जा रहा है। कोर्ट ने एक बार फिर से कहा कि धान को किसी औऱ फसल से रिप्लेस करने की आवश्यकता है। कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की कि वो एक और रेगिस्तान देखने के मूड में नहीं है।
ऑड ईवन को बताया फेल
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार के ऑड ईवन के फॉर्मूले को पूरी तरह से फेल करार दिया है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि हमने आपसे ये पूछा था कि क्या कुछ समय के लिए आप दिल्ली के बाहर से आने वाली टैक्सी पर रोक लगा सकते हैं। लेकिन आप हमें कह रहे हैं कि आप दिल्ली के बाहर की टैक्सियों पर ऑड ईवन लागू करेंगे। आप अपना बोझ कोर्ट पर मत डालिए। अगर आप ऑड ईवन लागू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको हमारे आदेश की क्या आवश्यकता है।
सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मामले पर न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण से जुड़ी कई रिपोर्ट और समितियां हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी काम नहीं हो रहा है। पीठ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय नतीजे चाहता है एक्सपर्ट नहीं।
दिल्ली में वायु प्रदूषण में सुधार, फिलहाल ऑड-ईवन स्थगित
दिल्ली में बारिश के बाद वायु प्रदूषण की स्थिति में हुए सुधार के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन व्यवस्था को फिलहाल स्थगित कर दिया है। सरकार ने 13-20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया था और इसकी तैयारियां भी जोरों पर चल रही थीं। इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि बारिश के बाद मौसम में जो बदलाव हुआ है, उससे वायु प्रदूषण में काफी सुधार देखा जा रहा है। अब दीपावली के बाद सरकार प्रदूषण की समीक्षा करेगी और उसके बाद आगे के निर्णय लिये जाएंगे।
टिप्पणियाँ