मेरी माटी मेरा देश अभियान: भारत ने सर्वाधिक सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया, चीन को छोड़ा पीछे

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत माहाराष्ट्र की सविताबाई फुले यूनिवर्सिटी ने 10,42,538 सेल्फी लेकर यह कीर्तिमान बनाया है।

Published by
Kuldeep singh

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भारत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश ने केंद्र सरकार के ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत अधिकतम ऑनलाइन सेल्फी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इसके तहत सबसे ज्यादा सेल्फी का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड महाराष्ट्र की सविताबाई फुले यूनिवर्सिटी ने बनाया है। इसके तहत यूनिवर्सिटी ने मिट्टी के साथ 10,42,538 सेल्फी लेकर चीन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले चीन में 2016 में करीब 1 लाख सेल्फी के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था।

मेरी माटी मेरा देश के तहत रिकॉर्ड बनाने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए बुधवार को मुंबई यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस मौजूद रहे। इस मौके पर फणनवीस ने इस अवसर को गर्व का पल बताया। उन्होंने कहा कि ये अभियान उन लोगों के प्रति सम्मान व आधर का भाव प्रकट करने के लिए है, जिन्होंने इस माटी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।

इसे भी पढ़ें: Hamas Israel war: अमेरिका को सताया अलग-थलग होने का डर, फिलिस्तीन के लिए अरबों में सहानुभूति बढ़ी, इजरायल के पास समय कम

फडणवीस ने कहा, “हमारे पास 25 लाख सेल्फी थीं, लेकिन 10,42,538 सेल्फी को मंजूरी मिली। ये छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है, जिसने इस रिकॉर्ड को तोड़ा है। हमने चीन को हराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है, हमें और रिकॉर्ड तोड़ने की जरूरत है।”

वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये अभियान लोगों की देशभक्ति को दिखाता है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है और हमने कई बार ऐसा देखा भी है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से है कि हमारे देश का नाम दुनिया सम्मान के साथ लिया गया है।” उन्होंने कहा, “यह अभियान देशभक्ति दिखाने के प्रतीक के रूप में शुरू हुआ और महाराष्ट्र ने पूर्ण समर्थन के साथ इसमें भाग लिया। हमने इन ‘मिट्टी के कलश’ को दिल्ली भेजने के लिए ट्रेनों की विशेष व्यवस्था की है।”

इसे भी पढ़ें: पंजाब में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं रुक रही पराली की आग 

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए है। इस पहल के हिस्से के रूप में, देश भर के घरों से पवित्र मिट्टी और चावल एकत्र किए गए और सावधानी से अमृत कलश कंटेनरों में रखे गए हैं। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों के वार्डों से मिट्टी और चावल के दानों को इकट्ठा कर स्टेट कैपिटल में भेजा जाता है।

Share
Leave a Comment