वाराणसी। आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया। लंका थाना इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। बीएचयू परिसर में छात्रा को न्याय दिलाने को लेकर रोज हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पीड़ित ने पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। अभियुक्तों ने वीडियो भी बनाया है। असलहा दिखा कर कपड़े उतरवाए थे। पुलिस के मुताबिक केस में सामूहिक दुष्कर्म की धारा 376(डी) बढ़ा दी गई है। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी बुलेट से आए थे। पुलिस टीम ने आईआईटी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस का कहना है कि अंधेरा इतना था कि फुटेज से पहचान नहीं हो पा रही है। अभियुक्तों को उन्हीं रास्तों को बाहर निकलने के चुना जहां पर अंधेरा था। वही, बीएचयू स्टूडेंट्स पार्लियामेंट ने पूरे मामले की जांच एसआईटी गठित करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ