Bareilly News: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद भी गैंग से जुड़े लोग जनता को आतंकित कर रहे हैं। अभी एक ताजा मामला बरेली में सामने आया है, जहां हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति को माफिया गैंग के नाम पर डरा-धमका कर प्लॉट हड़पने की साजिश रची गई। शिकायत पर पुलिस ने जमीन कारोबार से जुड़े मोहम्मद आरिफ समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, माफिया गिरोह से परेशान काशीनाथ बरेली के सुभाषनगर में रहता है। उन्होंने बताया कि वह बरेली में पीलीभीत रोड पर अपना प्लॉट बनवा रहे थे। अचानक फाहम लॉन का मालिक आरिफ अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंचा और धमकाने लगा। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और प्लॉट से भाग जाने को कहा गया। आरिफ ने उन्हें बताया कि वह माफिया अशरफ के साले सद्दाम के साथ इस कॉलोनी में पार्टनर है। सद्दाम का सारा काम वही देखता है।
काशीनाथ को धमकी दी गई कि यदि प्लॉट पर निर्माण कराना है तो 10 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी। अगर पैसे नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। माफिया गिरोह के नाम पर धमकी से परेशान काशीनाथ ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना प्रभारी बारादरी ने मीडिया को बताया कि शिकायत पर फहम लॉन के मालिक आरिफ समेत छह लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, हत्या की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टिप्पणियाँ