शाहजहांपुर में छात्रा से छेड़छाड़ पर आक्रोश, भारी हंगामा, शोहदा सोहेल-अरशान गिरफ्तार

साइकिल से जा रही बेटी का सरेआम खींचा दुपट्टा, विरोध करने पर परिजनों को पीटा, गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे

Published by
अनुरोध भारद्वाज

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट से गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने भीड़ को कार्रवाई का आश्वासन दिया और घटना में शामिल शोहदे सोहेले और उसके साथी अरशान को गिरफ्तार कर लिया। जिले में पहले भी छेड़छाड़ की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

मामला शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र का है, जहां एक परिवार की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी साइकिल से जा रही थी। रास्ते में रॉयल पैलेस निवासी आरोपी सोहेल ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा।
विरोध करने पर वह उसका दुपट्टा खींचने लगा, डरी हुई छात्रा किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची और आपबीती बताई। जब उसके पिता और चाचा मौके पर पहुंचे तो सोहेल ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और बाइक गिरा दी।

छात्र के चाचा ने पुलिस को बताया कि सोहेल की मदद से उसके दोस्त भी वहां पहुंच गए और उन पर हमला कर दिया। हिंदू छात्रा से छेड़छाड़ और उसके परिवार पर हमले की जानकारी मिलते ही आसपास की मधुवर कॉलोनी से बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाली तिलहर प्रभारी सुरेंद्र सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। तनाव के बीच मौके पर पुलिस भी तैनात कर दी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह घटना हुई, वहां दो इंटर कॉलेज, स्कूल और कई कोचिंग सेंटर हैं। आसपास दबंग मंडराते रहते हैं और पढ़ने वाले आने वाली छात्राओं को परेशान करते हैं। गुटबाजी में कई बार टकराव भी हो चुका है। कोतवाल ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर सोहेल पुत्र हबीब, अरशान पुत्र सलीम और शोबीन के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना में शामिल सोहेल और अरशान को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share
Leave a Comment